जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट थाने क्षेत्र के ग्राम कालीखेतार के इलाके में चंदन तस्कर की गैंग विगत दो तीन माह से सक्रिय हैं। रविवार को कालीखेतार के किसान चन्दुलाल पिता नंदकिशोर साकुनिया ने जोबट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की है। किसान चन्दुलाल ने बताया की पिताजी के अस्वस्थ होने के कारण में जोबट से बाहर था।
