ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने की बात पर हुए विवाद में युवक एवं युवती ने की महिला से मारपीट, मामला पहुंचा थाने..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
आज दोपहर में रोहिदास मार्ग में कपड़े का व्यापार करने वाले दो व्यापारीयो में ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने की बात पर विवाद हो गए, गाली गलोच से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा एवं झाबुआ कोतवाली में मामला भी दर्ज किया गया है।

दरअसल रविदास मार्ग रेडीमेड कपड़ा बाजार के नाम से जाना जाने लगा है, हर एक घर छोड़कर रोहिदास मार्ग में कपड़ों की दुकान है, जानकारी अनुसार आज दोपहर जब फरियादिया नानी प्रजापत की दुकान पर कोई ग्राहक आया तो प्रजापत के दुकान के सामने ही रहने वाले अक्षत एवं विनल कटकानी ने ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने का इशारा किया, इस बात को लेकर प्रजापत एवं कटकानी में कुछ कहा सुनी हुई एवं कटकानी भाई बहन ने मिलकर नानी प्रजापत पर हमला कर दिया, दोनों द्वारा लट्ठ से नानी प्रजापत को मारा गया एवं जान से मारने की भी धमकी दी गई , प्रजापत द्वारा अपनी साथ हुई घटना झाबुआ कोतवाली में जाकर बताई गई एवं प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
