पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास से लगाई न्याय की गुहार

0

झाबुआ। एक पीड़िता महिला ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग कार्यालय पर पहुंचकर अपने पति  के द्वारा की जा  रही मारपीट की शिकायत की है। महिला ने प्रताड़ित होकर लिखित में आवेदन देकर उसके पति एवं दूसरी महिला के खिलाफ  कार्यवाही की मांग की है।  

पीड़ित रमीला ने अपने पिता प्रकाश वसुनिया के साथ झाबुआ पहुंचकर झाबुआ महिला परामर्श केंद्र एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार के ऑफिस पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाइ। उसने बताया उसका पति कई वर्षों से उसे मारपीट करता है एवं घर से भगाने की बात करता है। इस महिला को तीन दिन तक बांधकर मारपीट करने की बात कही। जिसका लिखित में आवेदन 9 अक्टूबर को पुलिस चौकी परवलिया पर दिया था लेकिन उसके बावजूद भी पीड़िता को कोई न्याय नहीं मिला। आए दिन वह उसके साथ गली-गलाेच व मारपीट करता रहता है। दुखी महिला ने अपने पिता के साथ में पहुंचकर आज संस्था से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर पीड़िता के साथ में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुलपगार, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक बलसौरा एवं महिला इकाई की संभाग अध्यक्ष मोनिका सिसोदिया को यह आवेदन दिया।

जल्द कार्रवाई करेंगे : चौकी प्रभारी

मामले में जब चौकी प्रभारी एएसआई सीमा मुवेल से चर्चा की तो उन्होंने कहा हमारे पास आवेदन आया था, हमने उसके पति को बुलवाया था पर वह घर नहीं मिला। जल्द ही बुला कर कार्रवाई करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.