अशोक बलसोरा, झाबुआ
मध्य प्रदेश के 52 जिलों में राठौड समाज यानी कि पदमवंशीय मेवाड़ा तेली समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य इस यह रथयात्रा के समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि किरण साहू ने एक संकल्प लेकर 1 वर्ष की रथ यात्रा को रथ में जगन्नाथ भगवान एवं तेली समाज की कुलदेवी कर्मा बाई एवं वीर दुर्गादास की प्रतिमा रथ में लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में यात्रा निकाल रहे हैं।
