श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा पहुंची झाबुआ, कालिका मंदिर प्रांगण पर किया स्वागत 

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ 

मध्य प्रदेश के 52 जिलों में राठौड समाज यानी कि पदमवंशीय मेवाड़ा तेली समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य इस यह रथयात्रा के समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि किरण साहू ने एक संकल्प लेकर 1 वर्ष की रथ यात्रा को रथ में जगन्नाथ भगवान एवं तेली समाज की कुलदेवी कर्मा बाई एवं वीर दुर्गादास की प्रतिमा रथ में लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में यात्रा निकाल रहे हैं। 

इसी तारतम्य रतलाम से होते हुए आज देर शाम यह जन जागृति रथ यात्रा जिला मुख्यालय झाबुआ पहुंची है जहां पर कालका माता मंदिर प्रांगण में इस यात्रा का विश्राम दिया गया है। कल सुबह 9:00 यह रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए अगले गंतव्य स्थान राणापुर होते हुए जोबट होते हुए अलीराजपुर पहुंचेगी। प्रदेश अध्यक्ष साहू ने बताया कि इस रथयात्रा को निकालने का एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश में तेली समाज जोकि भिन्न-भिन्न गुटों एवं समूह में बिखरा पड़ा है उसे एकजुट करना है एवं सामाजिक साहूकार एवं शासन स्तर पर समाज की एकजुटता को दिखाते हुए उनके मौलिक अधिकारों को उन तक पहुंचाना यह उनका प्रमुख उद्देश्य है। समाज के प्रतिनिधित्व सभी राजनीतिक दलों में समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर  मिले उसके लिए संपूर्ण समाज को एकजुट होना पड़ेगा। उसी के लिए 17 अप्रैल 2022 से जबलपुर से प्रारंभ हुई है यात्रा मध्य प्रदेश के 52 जिलों में होती हुई 2 अप्रैल 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग 500000 समाज जन को एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसी के लिए सभी जिलों में पहुंचकर जनजागृति लाने का एक अभियान के अंतर्गत यह यात्रा झाबुआ पहुंची है। इस अवसर पर झाबुआ जिला मुख्यालय के पूर्व राठौर समाज अध्यक्ष कन्हैया लाल राठौड़  प्रकाश राठौड़ कमलेश राठौड़ जितेंद्र राठौड़ विशाल राठौड़ नाना राठौड़ रणछोड़ लाल राठौड़ राठौड़ ललित राठौर अशोक बलसोरा सहित कई समाज जन मां कर्मा देवी एवं भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे । इस यात्रा के संयोजक गुलाब गोलानी संपूर्ण रथ यात्रा की आगे की रूपरेखा एवं रथ यात्रा का संचालन देख रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.