Unlock 1 Phase 2: अब जिले में खुलेंगे धर्मस्थल-मॉल और रेस्टोरेंट; ये रहेगी अहम शर्तें

0

विपुल पांचाल/दिनेश वर्मा@ झाबुआ Live
अनलॉक 1.0 आज खत्म हो गया है इसी के साथ अनलॉक 2.0 शुरू हो गया है। अनलॉक 2.0 के तहत अब झाबुआ जिले में क्या खुलेगा और क्या फिलहाल रहेगा बंद, इस सम्बंध कलेक्टर प्रबल सिपााहा ने नया आदेश जारी किया है।

करना होगा इन नियमों का पालन-
शारीरिक दूरी का पालन करना होगा मास्क पहनना होगा। बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अमूमन गुरुद्वारों में सिर को कपड़े से ढककर जाना पड़ता है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गुरुद्वारा में रखे कपड़े सिर पर ढकने के लिए नहीं मिलेंगे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह सिर पर ढकने के लिए कपड़ा अपने साथ लेकर आएं। मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह नमाज के लिए वजू घर में ही करके मस्जिद में पहुंचें। मस्जिद और मदरसे में नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर नमाज पढ़ेंगे। मस्जिद में रखे कुरान और दूसरी चीजों को छूने के लिए मना किया गया है। मंदिर में मूर्तियों को हाथ लगाने की मनाही है। प्रसाद भी नहीं दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.