कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान, सवारी वाहनों पर और लोडिंग हेतु बनाए गए कैरियर को निकलवा कर की जा रही कार्यवाही..

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को  ओवर लोडिंग वाहनों पर एवं तेज आवाज में बजाने वाले डीजे वाहनों पर कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया गया था, जिस पर समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक को  झाबुआ कोतवाली पुलिस द्वारा  क्षेत्र में वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जाकर वाहनों में लगे अतिरिक्त सवारी बिठाने के केरियर स्टैंड इत्यादि हटाए गए। साथ ही समस्त वाहन चालकों को अतिरिक्त सवारी ना बैठाने , अतिरिक्त संसाधन जैसे केरियर स्टैंड इत्यादि ना लगाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने के संबंध पुलिस स्टाफ द्वारा  समझाइश दी गई। साथ ही सभी डीजे वाहन चालक को भी तेज आवाज में डीजे ना बजाने के संबंध में समझाइश पुलिस स्टाफ द्वारा दी गई एवं सवारी वाहनों में लगे अतिरिक्त संसाधन केरियर स्टैंड आदि कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर ही हटवाए गए, झाबुआ कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया ओवरलोडिंग वाहनों सहित डीजे वाहनों ऐसी  कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.