झाबुआ। वागधरा संस्था द्वारा गठित कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन थांदला की मासिक बैठक ग्राम थेथम में संपन्न हुई। बैठक का संचालन वागधरा संस्था से दिनेश डिडोर ने किया और कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन के मायने और संगठन के बल पर प्रकाश डाला और कहाँ की संगठन के क्षेत्रों के गावो में पलायन को रोकने हेतु नरेगा में अधिक से अधिक लोगों का आवेदन कराने हेतू संगठन के पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए लोगो को नरेगा से जोडने कि आवश्यकता पर बात की।
