पलायन की समस्या का हल रोजगार है : मसारे

0

झाबुआ। वागधरा संस्था द्वारा गठित कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन थांदला की मासिक बैठक ग्राम थेथम  में संपन्न हुई। बैठक का संचालन वागधरा संस्था से दिनेश डिडोर ने किया और कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन के मायने और संगठन के बल पर प्रकाश डाला और कहाँ की संगठन के क्षेत्रों के गावो में पलायन को रोकने हेतु नरेगा में अधिक से अधिक लोगों का आवेदन कराने हेतू संगठन के पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए लोगो को नरेगा से जोडने कि आवश्यकता पर बात की।

संगठन के अध्यक्ष गेदलाल मसार ने पलायन कि समस्या का हल रोजगार है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करने की बात की।संगठन के उपाध्यक्ष लबडु वसावा ने एक अनुमोदित प्रस्ताव पर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर आने वाले 1 सप्ताह के अंदर अभी ग्राम पंचायत में नरेगा कार्य चालू नहीं होता है तो ब्लॉक लेवल पर ज्ञापन देने का निर्णय दिया गया।

कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन के पदाधिकारी  सनुभाई  के  स्वराज के महत्व एव अवधारणा को पुनस्थापित करने हेतु कहाँ की सामूहिकता का विचार आदिवासी समुदाय में था, जीवन लचीला सहज था, समाज में जो एक समानता और बराबरी की बात थी वह आज खत्म हो गयी है और समाज में गैर बराबरी, असमानता बढ़ गयी है और यह हमारा स्वराज नहीं है I दुनिया के बाकि लोगों को आदिवासी समाज को देखने का दृष्टिकोण बदलना होगा I आदिवासी समुदाय के साथ मिलकर हमारी संस्कृति को बचाने के लिए प्रयास कर रही है और समान विचारधारा वाली संस्थाओं को एक साथ आने की जरुरत है I गाँव में कोई भूखा ना रहे इसके लिए स्थानीय स्तर पर धान कोष व बीज कोष स्थापित करने की जरुरत है, गाँव में कोई अशिक्षित ना रहे सब जागरूक रहे, स्वास्थ्य को लेकर जो स्थानीय जानकारी लोगों के पास है, उसको संकलित करके दुसरे लोगों तक पहुंचायी जाएँ और इनका स्थानीय स्वराज गीत के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएँ बैठक में वागधरा संस्था से दिनेस डिडोंर एवं सगठन के पदाधिकारी गेंदाल मचार,लबुड़ा वसाया,सनु डामोर,दीप सिंह झाला,श्रीमती मन्नू ,अब सिंह भाभोर,उदयसिंग डामोर,भातु डामोर,तौलिया भाभोर,रालु सिगड़ियाभालजी भाई आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.