झाबुआ Live की खबर का असर, सट्टा खाईवालों में हड़कंप.. तीन सटोरियों का पुलिस ने निकाला शहर में जुलूस..

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

शहर में लगातार बढ़ रहे सट्टे के मकड़जाल को लेकर कल हम ने प्रमुखता से “सट्टा गली से फैला सट्टे का मकड़जाल शहर सहित ग्रामीण अंचलों को कर रहा बर्बाद, जिम्मेदारों की उदासीनता पर है सवालिया निशान ??’ कॉलम के साथ खबर प्रकाशित की थी, खबर के अगले ही दिन शनिवार को कोतवाली पुलिस हरकत में आयी एवं सुबह से ही सटोरियों की छानबीन शुरू हुई, सटोरियों में पुलिस के खौफ के चलते हड़कंप मचा एवं इधर-उधर छुपते फिरे, दोपहर तकरीबन 12:00 बजे शहर की लक्ष्मी बाई मार्ग उर्फ सट्टा गली से 3 सटोरियों का जुलूस पूरे शहर भर में झाबुआ कोतवाली की टीम ने निकाला, इन सटोरियों पर कोतवाली झाबुआ पर कायमी की गई है, इनके पास से कुल 3840 ₹ एवं सट्टा पर्ची बरामद हुई है, इनके नाम अकबर पिता ताहिर अली,निवासी भगवतीपुरा, राजकोट, प्रमोद पिता सुरेश राठौड़ निवासी लक्ष्मी मार्केट झाबुआ एवं कीकू पिता बालू डामोर निवासी ग्राम मिंडल है।

खेर अभी तो पुलिस के हत्थे ये 3 सटोरिया ही चढ़े हैं लोगों का कहना है कि पूरे शहर भर में ऐसी कठोरतम कार्यवाही की लगातार दरकार है। शहर में 2 दर्जन से अधिक जगह पर संचालित दिया सट्टा लगातार युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है अगर कुछ दिनों को तक रोज ऐसी कार्यवाही होती रही तो हो सकता है कि शहर सट्टा मुक्त हो।

क्या बड़े खाईवालों के गिरेबान पर पहुँचेगा पुलिस का हाथ..??बड़ा सवाल यह है कि आज जिन लोगों पर कार्यवाही हुई है यह तो मात्र मोहरे हैं, इनके पीछे जो लोग हैं उन तक पुलिस आखिर कब पहुंचेगी.. स्वयं को 4 तालों में बंद कर खुद को समाजसेवी बताने का ढोंग करने वाले, सत्तारूढ़ दल के साथ होने का दंभ दिखाकर शहर के मारुति नगर में दो जगहों पर खुलेआम सट्टा लिखने वाले, किराना व्यापारी , होटल संचालक ,रेस्टोरेंट के मालिक, खाद – बीज व्यापारी, टूर एंड ट्रेवल्स,बस स्टैंड के एजेंट, सप्लायर एवं मोबाइल दुकानों के मालिक इन सामाजिक बुराई में शामिल है, उम्मीद है कि इन बड़े लोगों पर भी पुलिसिया डंडा चलेगा ताकि इस मकड़जाल में फंसकर बर्बाद हो रहे युवाओं के परिजनो को संतोष हो।

ये प्रमुख स्थान – जहाँ से बेखोफ होकर संचालित हो रहा है ये गौरखधंधा..

शहर के मारुतिनगर में 2 स्थानों पर, हुडा, बाढ़कुआं, कालापीपल, छोटी गोला, पारा, अयोध्या बस्ती ,बस स्टैंड, जेल तिराहा एवं जेल के पीछे, उत्कृष्ट स्कूल के पीछे, उत्कृष्ट खेल मैदान में, तेलीवाड़ा, मटन मार्केट, नगर पालिका के पास, शनि मंदिर के पास, टीचर्स कॉलोनी, राधाकृष्ण मार्ग, हरिजन बस्ती, अमन कॉलोनी, तेलीवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, कसाईवाड़ा,विवेकानंद कॉलोनी, गोला बड़ी, रजला, कल्याणपुरा, रंभापुर, कालापीपल, बिलिडोज़, मोहनपुरा, कुंडला आदि जगहों पर सट्टा एवं जुआं बडे पैमाने पर संचालित है।

पिछले दिनों एक सामाजिक संगठन ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ से इन सटोरियों की नामजद शिकायत की थी उसके बावजूद अभी तक इनमें से किसी 1 पर भी पुलिस कार्यवाही नही कर सकी है, जिन नामों की शिकायत हुई थी वो क्रमशः ललित राठौर, नईम उर्फ नम, हितेश कांठी, जियाजी जैन, वीतराग नाहर, मोहसिन आसिफ कुरेशी, आरिफ मेघनगर, जाकिर मेघनगर, आजु राजस्थानी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.