राष्ट्रीय गौरव अलंकरण समारोह हुआ संपन्न, राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के बैनर तले झाबुआ में हुआ भव्य कार्यक्रम
झाबुआ डेस्क। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में बेहतर निर्वाचन एवं वोटिंग प्रतिशत वृद्धि में झाबुआ जिले में बेहतर कार्य किया। इस हेतु संस्था की ओर से जिले के प्रथम श्रेणी के अधिकारियों एवं मीडिया के साथियों एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं का जिन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सराहनीय कार्य किया उनको संस्था की ओर से अलंकरण पत्र मोमेंटो, शाल एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया।
