शहर में चल रहा था नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अवैध कारोबार, पुलिस ने की कार्रवाई.. 

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ में विगत कुछ समय से नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कारोबार कई एमपी ऑनलाइन सेंटरसे संचालित हो रहा था, जिस जन्म प्रमाण पत्र के लिए पहले कई – कई दिनों तक शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे,वो जन्म प्रमाण पत्र इन संचालकों द्वारा महज 5 से 10 मिनट में बना कर जारी कर दिया जाता था। पुलिस को कई दिनों से कुछ एमपी ऑनलाइन संचालकों पर शक था और 2 दिन पहले पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को शहर के नेहरू मार्ग स्थित 1 एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जन्म प्रमाण बनाने हेतु भेजा गया एवं जब उसे भी महज कुछ देर में ये प्रमाण पत्र संचालक द्वारा बना कर दे दिया गया तो पुलिस ने सारे सबूत एकत्रित कर आज शहर के कई एमपी ऑनलाइन सेंटर पर कार्यवाही की एवं कई संचालको को गिरफ्तार भी किया है, सूत्रों के अनुसार पुलिस कोतवाली पर इन सभी पर कार्यवाही जारी है, 2 नामजद FIR भी हो चुकी है एवं बाकी पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इनके नाम भी उजागर किये जायेंगे।

बड़ा सवाल –

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना मैं जन्म प्रमाण पत्र का होना बहुत आवश्यक है और इसी का फायदा उठाते हुए एक एमपी ऑनलाइन सेंटर के संचालक ने अन्यत्र स्थान से जोड़ – जुगाड़ कर जन्म प्रमाण पत्र जिस आईडी से जारी होता है वो आईडी बनवाई गई एवं शहर के कई सारे एमपी ऑनलाइन सेंटर के संचालकों को बांट दी गई, ये संचालक महज 10 मिनट से भी कम समय में जन्म प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे और इनके द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए बहुत ज्यादा राशि भी वसूली जा रही है। खेर पुलिस अगर तह तक जाए तो शहर के कई नामचीन लोगों का सीधा जुड़ाव इस कारोबार से होने के पर्याप्त सबूत पुलिस को प्राप्त होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.