झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय मानवधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग जिला कार्यालय में विचार संगोष्ठी आयोजित कर विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया। गोष्ठी के प्रारम्भ में वरिष्ठ सदस्य एम एल फुल पगारे, पीडी रायपुरिया एवं शकुन्तला राठौर, सविता गुप्ता ने भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की ।
आयोग के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ. अशोक बलशोरा ने विचार संगोष्ठी में उपस्थित सदस्यों को राष्ट्रीय मानवअधिकार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। संगोष्ठी में उपस्थित निम्न सदस्यों एमएल फुल पगारे, पीडी रायपुरिया, बापुसिंह कटारा, निशार पठान रंभापुरी, प्रदीप कुमार पंड्या, हेमन्त सिंह चोहान, डा गणपत सिंह ढकिया, शकुन्तला राठौर, रेखा रागिनी सिंह राठौर, चेतना चौहान, रेखा भूरिया, चंपा सिंगोड दिनेश कोचरा आदि उपस्थित थे।
