मानव अधिकारी दिवस पर हुई विचार गोष्ठी, वक्ताओं ने अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया

0

झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय मानवधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग जिला कार्यालय में विचार संगोष्ठी आयोजित कर विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया। गोष्ठी के प्रारम्भ में वरिष्ठ सदस्य एम एल फुल पगारे, पीडी रायपुरिया एवं  शकुन्तला राठौर, सविता गुप्ता ने  भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की ।  

आयोग के प्रदेश  कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ. अशोक बलशोरा ने विचार संगोष्ठी में उपस्थित सदस्यों को  राष्ट्रीय मानवअधिकार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। संगोष्ठी में उपस्थित निम्न सदस्यों एमएल फुल पगारे, पीडी  रायपुरिया, बापुसिंह कटारा, निशार  पठान  रंभापुरी, प्रदीप कुमार पंड्या, हेमन्त सिंह चोहान, डा गणपत सिंह ढकिया, शकुन्तला राठौर, रेखा रागिनी सिंह राठौर, चेतना चौहान, रेखा भूरिया, चंपा सिंगोड दिनेश कोचरा आदि उपस्थित थे। 

वरिष्ठ सदस्य  फुल पगारे नेअपने उद्बोधन में आयोग के उद्देश्य को बताते हुए आयोग द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मान, समानता और स्वतंत्रता मानव जीवन के मूल अधिकार है। इस के प्रति जागरूक रहना हर नागरिक का कर्तव्य है। रायपुरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा हमे नशामुक्ति पर भी कार्य करने की आवश्यकता है इस पर भी हमें कार्य योजना तैयार करना होगी। पठान अपने विचार रखते हुए जिले में व्याप्त कुछ कुरितियों को ध्यान में रखते हुए भी कार्य करने पर जोर दिया तथा अपनी ओजस्वी कविताओं को सुनाया, पंड्या ने आयोग के उद्देश्य एवं कार्यों को युवाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालय में विचार गोष्ठी रखने की बात रखी। 

आयोग कि महिला तहसील अध्यक्ष राठौर ने आयोग व्दारा किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए महिला उत्पीड़न व बाल विवाह पर ओर अधिक कार्य करने पर अपने विचार रखें। गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए बालिकाओं कि शिक्षा पर विचार रखते हुए उन्हें मुल विचार धाराओं से जोड़ने की बात रखी, श्रीमती रेखा राठौर ने महिला उत्पीड़न पर विचार रखते हुए उसे पर कार्य करने की विशेष आवश्यकता पर जोर देने की बात कही। बलशोरा ने विचार संगोष्ठी का संचालन करते हुए सदस्यों व्दारा रखें गए विचारों व सुझावों को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। विचार संगोष्ठी में उपस्थित सदस्यों का अपने विचार रखते हुए तहसील अध्यक्ष कटारा ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.