नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति झाबुआ द्वारा विशाल ध्वज यात्रा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है, कल यानि 6 अप्रैल को श्री अंबे माता मंदिर कॉलेज रोड से शाम 4:00 बजे प्रारंभ होने वाली विशाल ध्वज यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी पर पहुँचेगी, ध्वज यात्रा में ढोल – ताशे, आकर्षक झांकी ,एवं डीजे की धुन पर थिरकते युवा आकर्षण का केंद्र रहेंगे, श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति झाबुआ द्वारा पूरे शहर वासियों से विशाल ध्वज यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
