विद्यार्थियों को बताएं आई फ्लू से बचाव के तरीके

0

झाबुआ। आई फ्लू की जो नई बीमारी पूरे देश में चल रही है उसके सम्बन्ध में स्थानीय माँ त्रिपुरा कालेज आफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा स्थानीय शारदा विद्या मंदिर की गोपाल कालोनी शाखा मे आई फ्लू के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए और जिन विद्यार्थियों की आंखें संक्रमित लगी उन्हें जाँच के बाद आई ड्रॉप भी वितरित की।

इस अवसर पर त्रिपुरा कालेज से डाक्टर एकता बैरागी, गीता मेडा, मंजू सिंगाड, सारिका भूरिया, रीना भूरिया, सुनीता भूरिया आदि उपस्थित रहे, विद्यालय की और से शाला प्रबन्धक श्री रितेश शर्मा, प्राचार्या श्रीमती जयश्री सारोलकर, श्रीमती भारती भाटी तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.