पुलिस अधीक्षक को आकर करना पड़ी  शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

0

अशोक बलसोरा,  झाबुआ

पारा हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है और पारा यहां की लचर कार्य प्रणाली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने खुद ही मोर्चा संभाला और आज सुबह 8:00 पारा क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर आए और शराब माफियाओं के होश उड़ गए। यहां से  पुलिस अधीक्षक जैन ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट आईपीसी की धारा 34 /2  एवं 34/1 प्रकरण पंजीकृत किए गए जिसमें तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया।  2 को गिरफ्तार किया गया  एवं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक को ही  करना पड़ी कार्रवाई 

कहीं ना कहीं इस बात का सवाल उठना लाजमी है कि स्थानीय पुलिस आखिर क्या कर रही थी। निसंदेह पारा कस्बा गैर कानूनी कार्य कार्य के लिए नित्य प्रतिदिन सुर्खियों में रहता है। यहां की पुलिस कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में नजर आ रही है। जिसका पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने खुद संज्ञान लेते हुए उक्त कार्य को अंजाम दिया है। यहां कई अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। चाहे वह अवेध शराब हो  चाहे जुआ सट्टे की बात हो चाहे गैर कानूनी कार्य करने की बात हो। पुलिस की पकड़ कमजोर साबित हो रही है। ऐसे में स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। क्या पुलिस अधीक्षक इन बातों का संज्ञान लेंगे और आम जनता को इन अवैध कारोबारियों से निजात मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.