दीपेश प्रजापति, झाबुआ
रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 के गवर्नर रोटेरियन जिनेन्द्र जैन की गवर्नर विजिट कलेक्टर झाबुआ तन्वी हुड्डा पुलिस अधीक्षक ,रोटरी मंडल 3040 की प्रथम महिला रश्मि जिनेन्द्र जैन समाज सेवी वरिष्ठ रोटेरियन प्रकाश रांका के विशेष आतिथ्य एवम रोटरी, इनर व्हील परिवार व नगर के समाज सेवियों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
