रोटरी क्लब झाबुआ के तत्वाधान मे रोटरी क्लिनिक का लोकार्पण समारोह का हुआ आयोजन

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ
सांसद गुमानसिंह डामोर एवं पत्नी श्रीमती सूरज डामोर, रोटरी डिस्ट्रिक 3040 की गर्वनर श्रीमती रितु ग्रोवर रहे मुख्य अतिथि
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ एवं रोटरी सेवासदन झाबुआ द्वारा रोटरी के मुल मंत्रो मे से एक स्वास्थ्य सेवाएं हेतु रोटरी क्लिनिक का शुभारंभ मंगलवार को रोटरी सदन हाल मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ आलिराजपुर रतलाम जिले के सांसद गुमानसिंह डामोर एवं उनकी पत्नी रिटार्यड आईएएस श्रीमती सूरज डामोर, श्रीमती रितु ग्रोवर डिस्ट्रिक गर्वनर 3040, श्रीमती दिप्ती कोठारी डीईएस 3040, श्री संस्कार कोठारी उपस्थित थे।
झाबुआ जैसे ग्रामीण आँचल में जहाँ स्वास्थ के लिए बहुत कम सेवाए उपलब्ध है। वही बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के कारण ग्रामीण गरीब जन को काफी परेशानी हो रही है। प्राइवेट डॉक्टर एवं हॉस्पिटल की फीस अधिक होने के कारण उनके ऊपर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लीनिक का शुभारंभ किया जा रहा है। जानकारी देते हुए रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष कार्तिक नीमा ने बताया कि मानव सेवा माधव सेवा के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रोटरी क्लीनिक के माध्यम से बहुत ही न्यूनतम दर पर ईलाज किया जावेगा और साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी। 22 अगस्त मंगलवार को रोटरी हॉल में रोटरी क्लीनिक का शुभारंभ झाबुआ आलिराजपुर रतलाम जिले के सांसद गुमानसिंह डमोर एवं उनकी पत्नी श्रीमती सूरज डामोर साथ ही रोटरी डिस्ट्रिक गर्वनर श्रीमती रितु गा्रेवर, श्रीमती दिप्ती कोठारी डीईएस 3040 द्वारा रोटरी क्लिनिक का शुभारंभ फिता काटकर किया गया।
रोटरी क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य आम जन ग्रामीण जन को न्यूनतम दर पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस कार्य हेतु रोटरी क्लब द्वारा स्वयं के रोटरी हॉल में अच्छा स्थान क्लिनिक के लिए बनवाया गया और एमबीबीएस डॉ प्रकाश भूरिया के मार्गदर्शन में मरीजो का ईलाज भी किया जाएगा। उक्त क्लिनिक का स्थान रोटरी सदन हाॅल के नीचे किया गया जिसका समय दोपहर 4 बजे से रात्री 9 बजे तक मरीजो का परिक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियो का स्वागत सम्मान किय गया। जिसमे रोटरी मण्डल 3040 के अध्यक्ष कार्तिक नीमा एवं सचिव इदरिश बोहरा के द्वारा सांसद गुमानसिंह डमोर का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् उन्हे उपहार स्वरूप आदिवासी अंचल की प्रतिक आदिवासी गुडिया भेंट की गई।
इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा संबोधित करते हुये कहा कि वे स्वयं रोटरी संस्था से विगत कई वर्षो से जुडे हुये है। रोटरी संस्था का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सेवा कार्य करना और समाज के लोगो के हित के बारे मे सोचना है। रोटरी संस्था मे कार्य करने वाले अपने आप मे एक भाग्यशाली लोग है जिन्हे सामाजिक कार्य कर पुण्य कमाने का मौका मिलता है। वर्तमान समय मे इतने व्यस्ततम समय मे भी रोटरी संस्था से जुडे विगत करीब 50 वर्षो से कार्य कर रहे सभी वरिष्ठ रोटेरियन का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हु कि उन्होने रोटरी संस्था के द्वारा जिले भर मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है जो सामाजिक क्षेत्र मे अग्रणी है। उक्त आयोजन मे सांसद श्री डमोर द्वारा रोटरी क्लिनिक के इस शुभारंभ अवसर पर सभी रोटरी सदस्यो को धन्यवाद दिया। वही श्रीमती सूरज डामोर ने भी अपने उद्बोधन मे रोटरी संस्था की प्रशंसा करते हुये कहा कि रोटरी संस्था के सदस्य निःस्वार्थ भाव से सेवा करते है चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो उसके लिये सेवा के लिये हर पल तत्पर रहकर अपने कव्र्तव्यो का वहन करते है। नगर को इस उपलब्धि की बहुत जरूतर थी जिस पर से गरीब लोगो को भी एक बेहतर ईलाज मिल सके और उन्हे स्वास्थ्य संबंधी बिमारी के लिये अन्यत्र कही भटकना ना पडे।रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा की जिस तरह रोटरी क्लब झाबुआ कार्य कर रहा है वो वाक़ई बहुत ही प्रशंसनीय है क्लब द्वारा शपथ विधि में भी रोटरी के सभी एरिया ऑफ़ फोकस प्रोजेक्ट डोनेट करे थे झाबुआ जैसे क्लब में कार्य करने एवं यहाँ आने पर हमे बहुत उत्सुख्ता रहती है । इस अवसर पर रोटरी सदन हाल मे रोटरी संस्था के रोटरी ट्रस्टी नरूद्दीन पिटोलवाला, दिनेश सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, यशवंत भंडारी, रिजनल कोर्डिनेटर उमंग सक्सेना, अमितसिंह जादौन , रोटरी पूर्व अध्यक्ष मनोज अरोरा, हिमांशु त्रिवेदी, अर्चना राठौर,जयेन्द्र बैरागी,रोटरी अध्यक्ष कार्तिक नीमा, सचिव इदरिश बोहरा सहित कई सामाजिक संगठन मे सामाजिक महासंघ, पेंशनर एसोसिएशन, क्षेत्रिय महिला राठौर समाज ,गायत्री शक्ति पीठ एवं पत्रकारो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक कोआडिनेटर उमंग सक्सेना एवं समाजसेवी जयन्द्र बैरागी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.