करणी सेना केे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजपुत समाज ने जंगी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

0

अशोक बलसोरा/ झाबुआ

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद झाबुआ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं जंगी प्रदर्शन के साथ ही विरोध रैली निकाल कर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञपन सौपा तथा हत्यारो को अविलम्ब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिये जाने की मांग की । राजपुत समाज के उपाध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजजनों ने बडी संख्या में एकत्रित होकर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय गोगामेडी की आत्मीय शांति की प्रार्थना की गई तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर हत्यारों को सजा देने की मांग की गई । साथ ही राजस्थान में नवीन मंत्रीमंडल एवं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह रोकने की भी मांग उठाई । इस अवसर पर वक्ता के रूप में करणी सेना की जिला अध्यक्ष एव राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिला महासचिव रागिनी राठौर, मनोहर सिंह राठौऱ, जयंतीलाल राठौर,़ गोपालसिंह चैहान, अध्यक्ष भैरोसिंह सोलंकी, ब्राह्मण समाज जयेन्द्र बैरागी, राघवेंद्र सिंह सिसोदिया,उपाध्यक्ष रविराज सिंह राठौर के द्वारा उदबोधन दिया गया । उसके पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक श्रद्धांजलि दीगई और रैली के रूप में मौन जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया गया।

समाजजनों ने नगर में विशाल रैली आयोजित कर कलेक्टर कार्यालय पहूंच कर कलेक्टर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुये एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन का वाचन डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर द्वारा किया गया। राजपूत समाज ने चेतावनी भी दी यदि राजस्थान सरकार ने जल्दी ही सख्त कार्रवाई नही की तो राजपूत सभा पूरे देश मे उग्र आंदोलन करेगी और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

राजपुत समाज के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि गोगामेड़ी की हत्या के लिए जिम्मेदार वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। बड़ी तादाद में जुटे करणी सेना एवं राजपुत समाज के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टारेट में इस घटना के विरोध में नारे बाजी भी की । प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं।

प्रस्तुत ज्ञापन में गोगामेड़ी हत्याकांड पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्यामनगर में मंगलवार को गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस अवसर पर बडी संख्या में राजपुत समाज के लोगों ने सहभागिता की ।

सलग्न- फोटो

——————————————

Leave A Reply

Your email address will not be published.