झााबुआ। वरिष्ठ कलाकार धर्मेंद्र मालवीय बाबा का आज निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे वे झाबुआ साजरांग के बेहतरीन कलाकार थे। इसके अलावा वे एक उत्कृष्ट चित्रकार भी थे वही आदिवासी संस्कृति की पहचान पिथोरा आर्ट बनाने वाले वरिष्ठ कलाकार भी थे। वे अपने खुशनुमा व्यवहार के लिए भी जाने जाते थे। शहर में बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे । विभिन्न संस्थाओं ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है।
