कॉलेज में नहीं हुआ 600 से अधिक विद्यार्थियों का एडमिशन, एबीवीपी ने सेट बनाने की मांग की

0

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज पीजी कॉलेज झाबुआ में ज्ञापन दिया गया । एबीवीपी जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया की महाविद्यालय के प्राचार्य को दिए ज्ञापन में कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग की गई।

एबीपी ने कहा इस समय एडमिशन चल रहे हैं और कॉलेज में लगभग 600 से अधिक विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं हुआ हैं। जिसके कारण उनका साल खराब हो सकता है। इसीलिए विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरताओं से लेते हुआ छात्र हित लिए प्राचार्य को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर एबीवीपी जिला संयोजक निलेश गणावा जी , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनोद गणावा ,नगर कार्यालय मंत्री सुनील वसुनिया , अरविंद मेडा, अनिल चौहान, विजय मुनिया , नवल पचाया, पूर्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष बहादुर बघेल , रेखा , ललिता, शारदा , ममता , मनीषा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.