MLA डॉ. विक्रांत भूरिया के सवाल पर सरकार ने विधानसभा में कबुला-प्रवासी श्रमिको के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पास कोई योजना नहीं

झाबुआ लाइव डेस्क।

मध्यप्रदेश सरकार के पास प्रवासी श्रमिको के लिए कोई योजना नहीं है। इसकी जानकारी विधानसभा में झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया द्वारा किए गए एक सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी है।

दरअसल श्रमिक भावनाओं की समस्याओं का निराकरण करने को लेकर डॉ. भूरिया ने विधानसभा में एक प्रश्न किया। उन्होंने पूछा कि “क्या पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश से बाहर जो मजदूर मजदूरी के लिए जाते हैं उनके लिए प्रदेश से बाहर अन्य राज्य में कोई श्रमिक भवन या श्रम विभाग का कोई कार्यालय उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपलब्ध हैं? यदि हाँ तो अब तक कितने मजदूर की समस्याओं का निराकरण इस कार्यालय के द्वारा किया गया?

इस सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश से बाहर जो मजदूर, मजदूरी करने के लिए जाते हैं उनके लिए मध्यप्रदेश के बाहर कोई श्रमिक भवन नहीं है और न ही कोई श्रम विभाग का कार्यालय है। उन्होंने कहा प्रवासी मजदूर बोर्ड का गठन हुआ है, जो मजदूरों की समस्याओं का आंकलन कर सरकार को सिफारिश करेगा।

Comments are closed.