केन्द्रीय विद्यालय गेल झाबुआ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगाँठ मनाई

0

विपुल पांचाल@झाबुआ
आज केन्द्रीय विद्यालय गेल झाबुआ मे आजारव और अद्भुत तरीके से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगाँठ मनाई गई। इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण पत्रकार वाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एवं वक्ता जोडल ऑफीसर श्री मनीष जैन, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक २. इन्दौर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तारपूर्वक विवरण दिया और आने वाले समय में शिक्षा जगत के परिवर्तन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मनीष त्रिवेदी ने अतिथियो का स्वागत गुलदस्ता प्रदान कर किया। मंत्रोच्चार के मध्य दीप प्रज्जवलन के पश्चात प्रभारी प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत कर ‘कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। अपने उद्‌बोधन में श्री मनीष त्रिवेदी ने पूर्व और वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था के परिवर्तन पर प्रकाश डाला। अतिथी श्री मनीष जैल, नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य के वि.क्र. 2 इंदौर ने 5+3+3+4 के सूत्र और अवधारण पर गहराई से व्याख्या की। विशिष्ट अतिथी श्रीमती वीणा भट्टाचार्य, प्राचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय आबुआ और श्रीभुली भावना शेल्के, प्राचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय थॉपला ने नवोदय विद्यालय में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी और नई शिक्षा जिली के बदलाव पर अपना पक्ष रखा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथी माननीया बिना रावल, जनसंपर्क अधिकारी महोदया थे केंद्रीय विद्यालय झाबुआ की मुख्य पहल को सराहा और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा की कि शिक्षा के इस महाकुंभ में अपना समर्पित योगदान देकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएँ । साथ ही नई शिक्षा नीति से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने NEP कॉर्नर, प्रयोगशाला, मेडिकल कन, प्राथमिक विभाग कक्ष का अवलोकन कर बच्चों के प्रयासों की खुलकर सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रोष विवेदी प्रभारी प्राचौर्य द्वारा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.