निलेश गणावा एबीवीपी के झाबुआ जिला संयोजक मनोनीत

0

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग मंदसौर में संपन्न हुआ जिसमें झाबुआ जिले में झाबुआ जिले के जिला  संयोजक निलेश गणावा को मनोनीत किया गया । निलेश गणावा ग्राम किशनपुरा पोस्ट रंभापुर मेघनगर के निवासी है इन्होंने शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रम्भा पुर में पढ़ाई की बाद में शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में 2018 मैं प्रवेश लिया बाद में वह 2019 में विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आए और वह सक्रिय होते गए फिर , उन्होंने एक गांव एक तिरंगा अभियान के जिला प्रमुख बने फिर झाबुआ विभाग , का विभाग अभ्यास वर्ग झाबुआ में किया गया, जहा निलेश गणावा को झाबुआ भाग संयोजक मनोनीत किया गया । बाद में निलेश जी  कॉलेजों में सक्रिय होते गए और बाद ने  इन्हें झाबुआ जिला सह संयोजक  बनाया गया जिसमें उन्होंने कॉलजो की विभिन्न समस्याओं को उठाया एवं उन समस्याओं का समाधान किया , बाद में इन्हे धार अधिवेशन में झाबुआ जिला संयोजक बनाया गया था। 

करीब 4-5 माह बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग मंदसौर में संपन्न हुआ जहां निलेश जी गणावा को झाबुआ जिले का जिला संयोजक पुनः घोषित किया गया । जिस विकासखंड में एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद को कोई जानता  नहीं था , वहा का कार्यकर्ता  बनकर जिला संयोजक तक का दायित्व प्राप्त किया , आज मेघनगर विकासखंड के लोग विद्यार्थी परिषद को जानने एवं समझने लगे । एक छोटे से गांव से विलोम करने वाले निलेश गणावा का जिला संयोजक बनना बहुत बड़ी बात होती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.