झाबुआ शहर में बेखोफ बदमाश, गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात में घर के नीचे खड़ी बाइक में लगाई आग, पास खड़ा चार पहिया वाहन भी आया चपेट में..
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Desk
झाबुआ शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, रोज शहर के किसी ना किसी हिस्से मैं लड़ाई, झगड़ा एवं अन्य वारदात से इनके द्वारा लगातार की जा रही है.. ऐसा ही एक वाकया बीती रात को घटित हुआ जिसमें शहर की सिद्धेश्वर कॉलोनी में एक घर के नीचे खड़ी बाइक को एक बदमाश द्वारा सड़क पर लाकर उसमें आग लगा दी गई, बाइक की आग की चपेट में पास खड़ा 1 चार पहिया वाहन एवं एक दो पहिया वाहन भी आ गया, वाहन मालिक को इसकी जानकारी कुछ ही देर बाद लगी एवं वाहन मालिक द्वारा पुलिस कोतवाली पर सूचना दी गई, पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई है अभी तक इस घटना का कोई सुराग तो नहीं मिला है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Video Player
00:00
00:00