गुजरात राज्य की सीमा पर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

0

झाबुआ। पुलिस ने गुजरात राज्य की सीमा पर अवैध शराब पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर एक कार की तलाशी दी गई तो उसमें अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में SDOP रविन्द्र सिंह राठी के निर्देशन में अवैध शराब की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 26.10.2023 को रात्री 04/30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर थानां प्रभारी तारा मण्डलोई के द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर मय फौर्स के गुजरात सीमा पर पहुचे, जहां मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन को ढेबर रोड गुजरात सीमा के पास घेराबंदी कर व्हाईट कलर की आर्टिका कार क्रमांक GJ06.FC.3118 को पकडा। जिसमें 74 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब किमती 296000 हजार रूपये मय अर्टिका कार किमती करीब 10 लाख रूपये की विधिवत जप्त की गई बाद आरोपी शाहरूख पिता जफर खान निवासी ग्राम चरेल हाल मुकाम मदरानी व रवि पिता रमेश प्रजापत निवासी ग्राम मदरानी के विरूध्द अपराध क्रमांक 363/2023 धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मैं लिया गया।

विशेष भूमिकाः-

1. थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मण्डलोई

2. कार्य उनि शिवकुमारसिंह कुश्वाह

3.कार्य प्रआर.क्र.255 अरविंद

04.कार्य प्रआर.44 लोकेन नायक

05.आर.क्र.208 राहुल बर्मन

06.आर.क्र.145 विशाल भाबोर

07.आर.क्र.682 कमल जमरा

08.आर.क्र.282 राकेश डामोर

09.आर.क्र.396 छगन

Leave A Reply

Your email address will not be published.