ज़िला चिकित्सालय झाबुआ में कैंसर मरिजो हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन …

0

ज़िला चिकित्सालय झाबुआ में कैंसर मरिजो हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ रमेश आर्य (विभागाध्यक्ष कैंसर विभाग एम वाय अस्पताल ) द्वारा कैंसर मरिजो का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया ।
शिविर में झाबुआ तथा आसपास ग्रामीण इलाक़े से आये हुए 18 मरिजो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में आये हुए मरिजो को कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी हेतु चिह्नांकित किया गया। चिह्नांकित मरिजो को कीमोथेरेपी झाबुआ ज़िला चिकित्सालय तथा रेडियोथेरेपी एम.वाय. अस्पताल इंदौर में प्रदान की जाएगी।
शिविर के पश्चात डॉ आर्य द्वारा झाबुआ चिकित्सालय के कैंसर वार्ड का निरीक्षण किया गाया तथा ज़िला के सुचारू कैंसर कार्यक्रम की सराहना की गई । ज्ञात हो कि ज़िला चिकित्सालय झाबुआ में 6 पलंग के सुसज्जित कैंसर वार्ड व निःशुल्क कीमोथार्पी का लाभ ग्रामीण मरिजो द्वारा लिया जा रहा है । डॉ आर्य द्वारा भविष्य में कैंसर सर्जरी हेतु सहयोग करने की मंशा भी जतायी गई।सीएमएचओ डॉ जेपीएस ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में सिविल सर्जन डॉ बी.एस. बघेल , ज़िला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र भायल , आरएमओ डॉ सावन चौहान, पीजी रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्या शर्मा व डॉ नेहा राजपूत, नर्सिंग स्टाफ कृष्णा जाधव ने सेवा प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.