FIR at Your Door : एफआईआर आपके द्वार शुरू, एक कॉल पर घर पहुंचेगी पुलिस

0

दिनेश वर्मा@ झाबुआ Live
मध्य प्रदेश आज से पुलिस की एफआईआर आपके द्वार सेवा का शुभारंभ हुआ। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में इसकी शुरुआत की। जिसकी लाइव कॉन्फ्रेंसिंग youtube पर की गयी। इसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश से जिले के समस्त जिला एसपी, जिला सुपरवाइजर, डायल 100, रेडियो प्रभारी वा अन्य ने उपस्थिति दर्ज की।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया गया है। हर संभागीय मुख्यालय पर एक थाना, शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण क्षेत्र में ये पायलट प्रोजेक्ट रहेगा।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एक नंबर लगाने पर तीन सुविधाएं मिलेंगी। इससे फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस से भी संपर्क किया जा सकेगा। इसमें शिकायत मिलने पर डायल 100 संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगी। जरूरत होने पर यह एफआईआर दर्ज भी करेगी।
एसपी विनीत जैन के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए। लोगों में शरीरिक दूरी बनाये रखने के लिए एफआईआर आपके द्वारा का शुभारंभ किया गया। पुलिस विभाग सुधारात्मक प्रक्रिया के अतंर्गत वन स्टेप होकर काम करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.