नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक निशा भायल उम्र 25 वर्ष मेघनगर नाके पर किराए में रूम में फांसी के फंदे पर झूलती मिली, जानकारी अनुसार परिवारजनों द्वारा लगातार फोन करने पर जब निशा द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था तो परिवार ने निशा के पड़ोस में रहने वाली महिला डॉक्टर को फोन किया, पड़ोस में रहने वाली महिला डॉक्टर ने जब निशा के रूम का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं आया, तो आस पड़ोस के लोगों को बुला कर खिड़की का कांच तोड़ने पर मृतिका निशा फाँसी के फंदे पर झूलती मिली।
