Exclusive Video: झाबुआ नगर पालिका परिषद की टिकट का विवाद हाथापाई तक पहुंचा, भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े..,मामला पहुंचा थाने..

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Live Desk

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला भाजपा झाबुआ में जो उठापटक चल रही है, उसको लेकर विवाद बीजेपी की अधिकृत सूची आने से पहले ही थाने पहुँच गया हैं, ताजा घटनाक्रम में झाबुआ कोतवाली पर कल रात एक शिकायती आवेदन भारतीय जनता युवा मोर्चा के झाबुआ नगर महामंत्री अर्पित मचार की ओर से दिया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कल रात 9:30 बजे के आसपास अर्पित वरिष्ठ भाजपा नेता विजय नायक के प्रतिष्ठान सुजाता टायर्स पर बैठे थे तभी भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नगर महामंत्री सज्जन सिंह पिता जयसिंह भूरिया मेरे एवं श्री विजय नायर के साथ गाली गलौज शुरू की कि तुमने मेरा वार्ड क्रमांक 16 का पार्षद का टिकट कटवा दिया है एवं श्री नायर के साथ धक्का -मुक्की एवं बदसलूकी की, इस पर इन्होंने झाबुआ थाना कोतवाली में शिकायती आवेदन भी प्रस्तुत किया है।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जो इस खबर में आप देख सकते हैं।

बड़ा सवाल – अनुशासन की दुहाई देने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला महामंत्री , उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष एवं कई वर्षों से भाजपा के लिए कार्य कर रहे श्री नायर के साथ इस तरह का घिनोना व्यवहार एवं बदसलूकी कहां तक उचित है..?? क्या पार्टी इसे अनुशासनहीनता मान कर अपने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा..!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.