हज वेलफेयर सोसायटी की जिला यूनिट ने मेधावी मुस्लिम स्टूडेंट्स को शिल्ड प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
झाबुआ
हज वेलफेयर सोसायटी की जिला यूनिट ने मेधावी मुस्लिम स्टूडेंट्स का एजाज़ व कॅरियर गाइडेंस शिविर का कार्यक्रम झाबुआ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज, मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश सचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी, मोटिवेशनल स्पीकर प्रो. असद खान इंदौर, झाबुआ जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान, एडवोकेट युनुस लोधी, झाबुआ यूनिट से जुड़े हाजी शाहिद निज़ामी, हाजी सईद,हाजी तस्दीक , हाजी मुस्तकीम भाई,हाजी नईम शेख, हसन काजी, अजहर हुसैन व समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे। इस दौरान मौजूद अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपना कॅरियर अच्छे मुकाम तक ले जाने के लिए आवश्यक समझाइश दी।

