थांदला: खवासा मार्ग पर स्थित बडी धामनी में मंगलवार दोपहर दो मैजिक वाहन की आमने सामने जबरजस्त भिडंत होने से 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां सभी का इलाज किया गया बी एम ओ डाॅक्टर कमलेश परस्ते व प्रेम किशोर पंवार ने बताया की घायलों की स्थिति सामान्य है।
एमपी 45 टी 0479 सवारी लेकर सुजापुरा से थांदला आ रहा था व लोडिंग बिना नम्बर का वाहन धामनी की और जा रहा था। लोडिंग वाहन ट्रक को ओवरटेक करने में मैजिक से टकरा गया। घटना के बाद दोनों वाहन चालाक वाहन छोड़ फरार हो गए।
घायलों को सचिन सराठे व राजेश गोस्वामी ने तत्परता पूर्वक बाहर निकाला। घायल गबरा रायचन्द गुन्डिया (50) सुजापुरा, कुकी कडवा खराडी (45) मियाटी, भूरी हुरजी मैडा (48) सुजापुरा, हुरजी मेडा (50) सुजापुरा, रिंकू भाबर कामापास्कल, हक्कु मैडा बोरडी कालू मैडा कलदेला, भुरजी वेस्ता सुजापुरा, आकाशा कटारा भीमकुन्ड शामिल है।
खवासा में 15 वर्षीय भावना पिता गंगाराम प्रजापति ने अज्ञात कारण के चलते सल्फास खा लेने से रतलाम के जैन दिवाकर अस्पताल में 31 जनवरी से उपचारार्थ पीडिता ने 3 फरवरी को दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कर जांच जारी है।