झाबुआ। माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग झाबुआ में विश्व ह्रदय दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ.धर्मेंद्र राठौर (physiotherepist ) मुख्य अतिथि रहे। डॉ राठौर के द्वारा ह्रदय से संबंधी बीमारियों से फ़िजिओथेरपी के माध्यम से किस तरह स्वस्थ हो सकते हे के बारे में जानकारी दी ।
