विश्व ह्रदय दिवस परछात्र छात्राओं को सी.पी.आर. देना सिखाया

0

झाबुआ। माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग झाबुआ में विश्व ह्रदय दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ.धर्मेंद्र राठौर (physiotherepist ) मुख्य अतिथि रहे। डॉ राठौर के द्वारा ह्रदय से संबंधी बीमारियों से फ़िजिओथेरपी के माध्यम से किस तरह स्वस्थ हो सकते हे के बारे में जानकारी दी ।

साथ ही छात्र छात्राओं को सी.पी.आर.का भी प्रशिक्षण दिया गया। राठौर सर के द्वारा ह्रदय से शरीर में खून के प्रवाह को चित्र के माध्यम से बताया गया। स्लिप डिस्क ,अर्थराइटिस ,लकवा, लिंगामेंट की चोट ,शिशुरोग (आटिज्म )जैसी बीमारियों से फ़िजिओथेरपी के माध्यम से किस तरह स्वस्थ हो सकते हे के बारे में भी जानकारी दी गयी। अंत में प्रतिदिन की दिनचर्या में हमारी जो आदते होती हे जैसे की (सोने का सही तरीका , बैठने का सही तरीका आदि पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक श्री मति जाग्रति राठौर ,उदित पंड्या ,भूमिन भटेवरा ,दिव्या भूरिया ,रेखा डामोर ,मंजू राठौर ,काजल पांचाल ,विशाल अमलियार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य श्री कपिल राठौर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.