Covid-19: कोरोना की दहशत के बीच झाबुआ जिले को सुकून देने वाली खबर पढ़िए…

0

दिनेश वर्मा/रितेश गुप्ता@ झाबुआ Live
कोरोना या कोविड-19 को लेकर चल रहे पेनिक के बीच मंगलवार देर रात को सुकून देने वाली खबर सामने आई, रामा ब्लाक के 2 संदिग्धों को जांच में कोरोना नही बल्कि मलेरिया पाजेटिव पाया गया है और उनका उपचार मलेरिया का जारी है।
अब उनकी की सेहत में काफी सुधार है। वही कालीदेवी से गिरफ्तार किए गए कैदी सिद्धार्थ जायसवाल को भी कोरोना संदिग्ध मानकर सेम्पल भेजा गया था, उसकी रिपॉर्ट आ गई है रिपोर्ट के अनुसार उसे कोरोना नही है। अब सिर्फ एक सेम्पल थांदला से जो भेजा गया है उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक उसे भी कोरोना नही है और उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की संभावना स्वास्थ्य विभाग अनाधिकृत रूप से बता रहा है। कुल मिलाकर 2 सेम्पल ही भेजे गए थे, जिनमे से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ओर एक की रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है। थांदला से जिसका सेम्पल कोरोना टेस्ट के लिए भेज गया है वो 5 मार्च को बांग्लादेश से ट्रक लेकर लोटा था, उसकी पत्नी को भी सर्दी जुकाम है, लेकिन डाक्टरो ने उसे सेम्पल भेजने योग्य डिसीज नही पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.