Corona virus effect: झाबुआ जिले से भेजे गए 53 नए सैम्पल; अब रिपोर्ट का इंतजार

0

झाबुआ Live Desk
राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जिलेवार अधिकारियों को लक्षित लोगों का परीक्षण तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में झाबुआ जिले से भी लगातार एक के बाद एक करकर कोरोना जांच के सेम्पल भेजने में तेजी लाई जा रही है। हालांकि इससे जिलेवासियों को पैनिक होने की जरूरत नही है। यह केवल ऐहतियात के तौर पर किये जा रहे है।
जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस बारिया ने जानकारी देते हुए बताया लक्ष्य के पहले दिन कुल 53 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट 3 दिन में आने की सम्भावना है। जो अभी तक रिपोर्ट आई है वो जिलेवासियों के लिए राहत भरी है। हालांकि जिलेवासियों को लॉक डाउन का पालन करना है और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है ताकि यह नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण हमारे जिले में पैर पसार न सके।
आपको बता दे कि प्रदेश में कोरोना संबंधी पर्याप्त चिकित्सा सामग्री उपलब्ध है। प्रदेश में 7 टेस्टिंग लैब कार्य कर रहे हैं, जिनमें 1000 से अधिक प्रतिदिन टेस्ट की क्षमता है। अगले सप्ताह तक यह 1200 प्रतिदिन पहुंच जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.