Corona Virus : शादियों पर कोरोना का साया; ऐन वक़्त पर समारोह स्थगित

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
ज़रूरी नहीं कि शादी की जैसी प्लानिंग की हो वैसे ही हो, चंद दिनों बाद घर में शादी समारोह… हर तरफ कोरोना वायरस के खतरे का शोर… ऐसे में करें तो करें क्या…. आखिर में दो परिवारों ने मिलकर फैसला किया कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे पहले है इसलिए शादी में होने वाले समारोह को स्थगित कर दिया जाए।
चीन से निकले घातक कोरोना वायरस के मामले भारत में भी लगातार सामने आ रहे है, जिसकी वजह से इसका खोफ बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में भी दिख रहा है।
पश्चिमी मप्र के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के पेटलावद में मुस्लिम समुदाय में दो शादियों के समारोह निरस्त कर दिए गए, वजह रही कोरोना वायरस।
दरअसल, पेटलवाद के रंगरेज गली में रहने वाले मुश्ताक कुरेशी के पुत्र मोइन कुरेशी का शादी समारोह 21 मार्च को रखा गया था, समारोह के निमंत्रण कार्ड सबकुछ बट चुके थे, लेकिन फिर अब उन्होंने यह फैसला लिया है कि शादी की खुशियां तो बाद में भी मनाई जा सकती है, लेकिन किसी व्यक्ति पर कोई संकट आए ये वो नहीं देख सकते, इसलिए शादी समारोह को निरस्त करना ही बेहतर रहेगा।
ऐसे ही अब्दुल वाहिद (नानू भाई) के पुत्र और पुत्री भी शादी 29 मार्च को थी, लेकिन उन्होंने भी कोरोना के खतरे को मद्देनजर रखते हुए शादी समारोह न करने का फैसला लिया है।
दोनों परिवारों ने ‘सावधानी में ही सुरक्षा है’ का मंत्र अपनाना ही बेहतर समझा। ऐसा करके उन्होंने औरों के लिए भी मिसाल पेश की। हालांकि निकाह कार्यक्रम जरूर होगा, लेकिन उसमें भी रिश्तेदारों की मोजुदगी कम हो रहेगी।
मोइन के पिता मुश्ताक कुरेशी ने बताया “हमें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन सुरक्षा सबसे पहले है. अगर आपको बाहर हालात देखने हैं तो शुरुआत घर से ही करनी होती है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.