Complete Lockdown: अहमदाबाद के BSF अधिकारी पर पड़ा भारी अनुमति न लेना; परिवार के 6 लोगो पर FIR दर्ज

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
जिले में कंप्लीट लाकडाउन जारी है लेकिन फिर भी कुछ लोग इस कंपलीट लाकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें कंप्लीट लाकडाउन का उल्लंघन कई लोगों द्वारा किया गया, जिन पर एफआईआर तक दर्ज की गई है।
वही कल एक ओर मामले में एक शासकीय अधिकारी और उनके परिवार के 6 सदसयो पर लाकडाउन के उल्लंघन में परिवार सहित गिरफ्तार किये गए है।
जानकारी के मुताबिक कल माछलिया चौकी के सामने नाका बंदी पर एक वाहन धार की तरफ से झाबुआ की तरफ आ रहा था वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और जांच की तो उस वाहन में बीएसएफ के उप निरीक्षक राजकिशोर चौधरी निवासी अहमदाबाद और उनके भाई योगेंद्र कुमार, पुत्र अनुज बहू शीला, लालीबेन व नाति जतिंद्र मिलाकर कुल 6 लोग बैठे हुए थे। इस मामले में उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद जाना बताया। जब उनसे अनुमति मांगी गई तो उन्होंने अनुमति ना होना बताया।
इसके बाद उन पर धारा 188, 269,270 भादवी एवं धारा 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 146/196 39/192 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 6e को गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.