विश्व एड्स दिवस पर कैंडल मार्च किया, जागरूकता रैली निकाली

रांगोली से रेड रिबिन बनाकर दिया संदेश, पारंपरिक परिधान और नृत्य रहा आर्कषण का केंद्र

0

झाबुआ। 1 दिसंबर विश्व एडस दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टीआई झाबुआ द्वारा कैंडल मार्च और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं की छात्राओं ने भाग लेकर जागरूकता का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ राजवाडा चौक से करते हुए समापन बस स्टैंड पर हुआ। यहां पर बनाई गई रांगोली और पारंपरिक परिधान में नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

शुक्रवार को सुबह 8 बजे राजवाडा चौक से जिला चिकित्सालय के डॉ. बीएस बघेल, डीएनओ सावंत अजनार काउंसलर वाजीद कुरैशी, हीरालाल मंडलोई  आदि ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ  किया। रैली में संस्था सदस्य सहित नर्सिंग कॉलेज, मॉं त्रिपुरा कॉलेज सहित अन्य समुदाय एचआरजी के सदस्य एडस जागरूकता के बैनर, तख्तीयां और नारे बोलते हुए रैली मुख्य मार्ग से बस स्टैंड होते होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने एडस जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। 

कैंडल मार्च निकाला

जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टीआई झाबुआ द्वारा शाम 6 बजे राजवाडा चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्था के डायरेक्टर फादर पी.ए. थोमस, परियोजन प्रबंधक ज्योति चौहान आदि के मार्ग दर्शन में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें संस्था समस्त स्टाफ सहित मॉ. त्रिपुरा कॉलेज, नर्सिग कॉलेज सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्य हाथों में कैंडल, बैनर सहित तख्तीयां लेकर एडस जनजागरूकता का संदेश देते हुए चल रहे थे। कैंडल मार्च रैली आजाद चौक, मुख्य मार्गे, थांदला गेट होते हुए समापन स्थल बस स्टैंड पहुंची। यहां पर संबोधन के पश्चात रैली का समापन हुआ। इस दौरान संस्था के गोविंद भूरिया, भावेश सोलंकी, संजय सिंगाड, संगीता भूरिया, रजनी बारिया, सोनाली मेडा, बबलू, राहुल, सरदार, प्रकाष आदि उपस्थित थे। 

ये रहे आकर्षण का केंद्र

कैंडल मार्च में सबसे आगे ढोल और उसके पीछे संस्था के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए चल रहे थे। इसके पीछे हाथों में कैंडल लेकर विभिन्न संस्थाओं के सदस्य चल रहे थे। बस स्टैंड पर रांगोली से एडस का रेड रिबिन चिन्ह बनाया गया, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। सभी ने इसकी सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.