झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाइड का 74 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर केशव विद्यापीठ के शिवाजी ‘‘पैक’’ एवं रानी दुर्गावती ‘‘दल’’ व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ मनया गया। उक्त अवसर पर कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं ने रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व दिपावली मिल समारोहों हुआ जिसमें कब, बुलबुल तथा छात्र-छात्राओं ने फुल झड़ीयाँ, चकरी, एवं फटाके चला कर आंनद लिया।
