भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर मतदान जागरूकता रैली निकाली

0

झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाइड का 74 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर केशव विद्यापीठ के शिवाजी ‘‘पैक’’ एवं रानी दुर्गावती ‘‘दल’’ व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ मनया गया। उक्त अवसर पर कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं ने रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व दिपावली मिल समारोहों हुआ जिसमें कब, बुलबुल तथा छात्र-छात्राओं ने फुल झड़ीयाँ, चकरी, एवं फटाके चला कर आंनद लिया।

दूसरे दिवस कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधान सभा निर्वाचन के महा उत्सव के लिए झाबुआ के राजवाड़ा चौक से आजाद चौक होते हुए नगर के विभिन्न वार्ड से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं से निम्न निनाद (नारे) जैसे – सारे काम छोड़ दो – सब से पहले वोट दो,  हम अपना कर्तव्य निभाएं – वोट डालने अवश्य जाएं आदि नारे लगाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का आव्हान किया गया। जागरूकता रैली का समापन वार्ड क्रमांक 17 में किया गया।

उक्त अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा, संस्था प्रधान वन्दना नायर, विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिका नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस, राजा बसोड़, प्रिती तिवारी, सुनिता तनपुरे, संजना मावी आदि का मतदान जागरूकता रैली में सराहनीय सहयोग रहा। जागरूकता रैली में कब मास्टर प्रदीप कुमार पंड्या सहायक कब मास्टर शुभम राव, फ्लाक लिडर रितिका सेठिया द्वारा सफल संचालन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.