विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर; रतलाम-झाबुआ बार्डर मीटिंग हुई..

0

सलमान शैख @ झाबुआ Live 

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पेटलावद थाने के सीमावर्ती रतलाम जिले के थाना रावटी परिसर में बार्डर मीटिंग ली गई। उक्त मीटिंग में राजस्थान व मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिस अधिकारी जिसमें कुशलगढ़ वृत्त के डीएसपी रूपसिंह राठौर, रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, झाबुआ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, सैलाना एसडीओपी इडला मोर्य, पेटलावद एसडीओपी सौरभ कुमार तोमर, थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर मौजुद रहे।

उक्त मीटिंग में अपराधों की रोकथाम, हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु, अवैध‍ हथियारों की बरामदगी, वारंट तामीली के साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के हेतु चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.