रात 10 बजे बाद डीजे बजाया तो खैर नहीं: एसडीएम IAS अनिल राठौर

बोर्ड परीक्षाओं के चलते ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रतिबंधात्मक आदेश को पालन में लाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने ली मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों की बैठक

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 

पेटलावद। डीजे के तेज स्वर में अब दूल्हा-दुल्हन अपने विवाह की खुशियां रात 10 बजे के बाद नहीं मना सकेंगे। यदि निरीक्षण के दौरान कहीं उल्लंघन मिलता है या शिकायत आती है तो फिर मैरिज गार्डन संचालक तो कार्रवाई के दायरे में आएंगे ही डीजे संचालक और वर-वधु परिवार के मुखिया भी कार्रवाई से बच नहीं सकेंगे।

यह निर्देश मैरिज गार्डन संचालकों ओर डीजे संचालकों के साथ पेटलावद थाना परिसर में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम अनिल राठौर ने दिए। बैठक में एसडीओपी सोनू डावर और थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल सहित मैरिज गार्डन संचालक और डीजे संचालक मौजूद थे।
गोरतलब है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के चलते एसडीएम द्वारा तेज आवाज में बजने वाले डीजे, सभाएं आदि पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। उसी का पालन करवाने के लिए गुरुवार शाम को एक बैठक आयोजित हुई।
एसडीएम अनिल राठौर ने कहा कि मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को कई बार समझाइश दे चुके है, लेकिन शादी के दौरान वह सब भूल जाते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा यदि किसी भी मैरिज गार्डन में शादी के दौरान रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच डीजे की धुन सुनाई दी तो वह मैरिज गार्डन संचालक और डीजे वाले कार्रवाई के दायरे में आएगे।
एसडीएम ने आगे कहा आगामी माह में बोर्ड एवं महाविद्यालयों स्तर की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा की तैयारी में कोई बाधा ना आए इसको ध्यान में रखते हुए भी सम्पूर्ण पेटलावद क्षेत्र में निर्धारित समयावधि के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं निर्धारित समय में भी अधिक तीव्रता के साथ यदि डीजे बजाया जाता है, तब भी कार्रवाई के दायरे में मैरिज गार्डन, डीजे संचालक सहित वर-वधु परिवार के मुखिया भी आएगें। मौका मुआयना के लिए दल गठित कर दिए गए हैं, जो कार्रवाई के लिए निकलेंगे।
अब सीधे दर्ज की जाएगी एफआईआर:
एसडीओपी सोनू डावर ने बैठक के दौरान गार्डन संचालक को यह भी बताया कि गार्डन संचालकों के मन में एक फितूर सवार था, कि शादी के दौरान मैरिज गार्डन में बहुत सारे लोगों की उपस्थिति रहती है, इसलिए पुलिस कार्रवाई से बचती है। पर अब ऐसा नहीं है हम नियमों का उल्लंघन करने वाले मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करेंगे और कार्रवाई हम शादी खत्म होने के अगले दिन करेंगे। इसलिए मैरिज गार्डन संचालक आज से ही एहतियात बरतना प्रारंभ कर दें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उधर ..मैरिज गार्डन के संचालक ने भी कहा कि नियमावली का पालन किया जाएगा और वर-वधू के अभिभावकों को भी नियम बता दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.