आखिरकार पेटलावद नपं अध्यक्ष पति योगेश गामड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में थे फरार…

0

मुकेश परमार@ क्राईम रिपोर्टर
आज एक बड़ी ख़बर झाबुआ जिले के पेटलावद से आई है। जहां नगर परिषद अध्यक्ष पति योगेश गामड़ ने कल पेटलावद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

टीआई राजू सिंह बघेल ने झाबुआ Live को बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि योगेश गामड़ बुधवार को पेटलावद आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने अपनी टीम बनाई और टीमों को एक्टिव मोड़ पर रखा। जैसे ही योगेश गामड़ पेटलावद आया उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए और फिर उसे जिला जेल झाबुआ भेज दिया गया।
आपको बता दे कि गत 27 अप्रैल को नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़ के पति योगेश गामड़ के खिलाफ उसकी दूर की रिश्तेदार महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पेटलावद पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद धारा 376, 376 (2) (n) ओर 506 के तहत का मुकदमा दर्ज किया था। शिकायतकर्ता महिला पेटलावद थाना क्षेत्र के समीपस्थ एक गांव में ही निवास करती है, पीड़िता ने बताया था कि आरोपी 2021 से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था एवं किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था, बहुत ज्यादा प्रताड़ित होने के बाद पीड़िता पुलिस थाना पेटलावद पहुंची और आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी दिन से योगेश गामड़ फरार चल रहा था। पुलिस ने दोस्तो रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था। आखिर में बुधवार को गुपचुप तरीके से पेटलावद आने की पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.