75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, हुए संस्कृतिक कार्यक्रम

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। 75 वे गणतंत्र दिवस पर खरडू बड़ी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य श्रीमति नीलम माँगरिया ने झंडा फहराया ।

 

आयुर्वेदिक चिकित्सा पर डॉ. पार्वती रावत ने झंडा फहराया इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाल कर ग्राम पंचायत पहुँच कर ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी डामोर ने झंडा फहराया इसी के साथ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पर पूर्व अध्यक्ष मानसिंग डामोर ने झंडा फहराया इसके बाद खरडू बड़ी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर ,शायमलाल पंचाल, दीनेश पारगी, विक्रम सिंह टांक, भारत सिंह राठौड,पिंटू डावर, अर्पित गौड़, सोबान डामोर, राजेन्द्र भूरिया,तोलिया डामोर आदि उपस्थित रहे जिनका शाला परिसर की ओर से पुष्प माला के साथ स्वागत कर स्कूल परिसर में देश भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य किया एवं राम आएंगे गीत पर नृत्य किया।जिसके बाद आदिवासी गीत पर ग्रुप नृत्य किया।जिसके बाद बच्चों को स्कूल परिसर में प्रसादी दे कर भेजा गया। 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल के समस्त स्टॉफगन उपस्थित रहे।

 

Comments are closed.