7 नवंबर को होगा हिंदू सम्मेलन, धर्म सभा एवं महाप्रसादी भंडारे का होगा आयोजन

0

झाबुआ। ना कोई अतिथि ना कोई मंच और ना ही कोई वीआईपी व्यवस्था जी हां हम बात कर रहे हैं सामाजिक महासंघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले आगामी 7 नवंबर के हिंदू सम्मेलन राम जी की प्रसादी एवं महा प्रसादी भंडारा की तैयारी को लेकर आयोजित की गई बैठक की। जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न समाजों एवं सामाजिक संगठनों की बड़ी बैठक का आयोजन बुधवार को स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया गया जिसमें प्रभु श्री राम के पोस्टर एवं भगवा ध्वज को ही अतिथि बनाया गया था कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन किन्नर समाज की बहनों एवं ब्रह्मा कुमारी बहनों से करवाकर किया गया।

सामाजिक महासंघ झाबुआ पिछले 5 वर्षों से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करता आया है लेकिन इस बार इस आयोजन को एक बृहद रूप देने का प्रयास किया जा रहा है इसके अंतर्गत बड़ी बैठक का आयोजन करके कई निर्णय इस दौरान लिए गए हैं
कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवियो द्वारा अपने अमूल्य सुझाव से अवगत कराया गया एवं सहयोग राशि व खाद्य सामग्री की घोषणा भी की गई है
इस विशाल आयोजन में झाबुआ शहर के अलावा आसपास के लगभग 20 गांव के ग्रामीण जनों को भी आमंत्रित करने की योजना बनाई गई है इस अवसर पर शिवगंगा के राजाराम कटारा ने कहा कि आज देश को हिंदू एकीकरण की आवश्यकता है झाबुआ में यह प्रयास किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है वह आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा, सभी जातीय समान है सभी जातियां महान है की कहावत को अब जमीन पर लाने का प्रयास नियतांक आवश्यक हो गया है हम सबको मिलकर राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ना चाहिए इतिहासकार डॉ के के त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि हिंदू समाज को एक जाजम पर लाने का यह अनूठा प्रयास आगामी दिनों में क्रांति का महत्वपूर्ण आधार बनेगा समय की मांग है कि हम सभी एक जाजम पर रहकर हिंदू समाज के प्रगति के लिए काम करें इस दौरान समाज सेवी गोपाल नीमा ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम एक हो जाए नहीं तो हमारा भी हाल बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों जैसा हो जाएगा इस देश को जितनी जल्दी हो हिंदू राष्ट्र बनाकर उसके नियम कानून लागू कर देना चाहिए

*धर्म सभा राम जी की प्रसादी अन्नकूट भंडारा 7 नवंबर को*

कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि सभी जातियों को एक साथ लाने की यह अभिनव पहल लगभग 5 वर्षों से चल रही है इस बार इसका दायरा बढ़ाकर इसे बड़ा रूप प्रदान किया जा रहा है इसीलिए कार्यक्रम स्थल झाबुआ का राजवाड़ा सुनिश्चित किया गया है हिंदू सम्मेलन एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारा का आयोजन 7 नवंबर को सायंकाल 6 बजे से शुरू हो जाएगा सर्वप्रथम धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद महा भंडारा प्रसादी का वितरण झाबुआ शहर व आसपास के ग्रामीणों के लिए किया जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है निमंत्रण पत्र छपवाए जाएंगे एवं होर्डिंग बैनर पोस्टर के माध्यम से सर्व हिंदू समाज को इस आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है

*अमूल्य सुझाव एवं सहयोग की हुई घोषणा*

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाजों एवं संगठनों के समाजसेवियों ने आयोजन की भव्यता को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी ओर से अमूल्य सुझाव भी रखें एवं आर्थिक व खाद्य सामग्री की घोषणा भी की गई जिसमें प्रमुख रूप से उमंग सक्सेना घनश्याम बैरागी प्रदीप जैन डॉक्टर के के त्रिवेदी अरविंद व्यास कुंता सोनी हरिप्रिया निगम प्रफुल्ल शर्मा विनय वर्मा घासीराम विनोद जायसवाल किन्नर समाज ज्योति राका शुभम राठौड़ विश्वास शाह लवेश सोनी, हिमांशु त्रिवेदी पर्वत सिंह राठौर अमित सिंह पवार शिवानी सेवा समिति जगदीश भाई बैंड वाले वर्दियां मैडम किशोर बोरसे हाथी पाव मॉर्निंग क्लब, हनुमान टेकरी सेवा समिति नाथूलाल पाटीदार कुलदीप सिंह पवार दिलीप सिंह कुशवाहा शशिकांत शर्मा सज्जन सिंह सिसोदिया श्रीमती किरण शर्मा शीतल जादौन गंगा बेन सुभाष दुबे सुनील शर्मा रूप सिंह ख़पेड़ मनीष पवार मणि बाई गोयल,प्रेम भाई हलवाई, महेंद्र खुराना मांगीलाल गुर्जर विनोद गुप्ता अशोक भाई एम एस फुलपगारे बाबूलाल पांचाल गोपाल सिंह चौहान कृष्ण कुमार शर्मा राधाबाई सोलंकी राम गोपाल सोनगरा सलोनी सोनगरा देरा श्री दीदी,जगदीश टेलर अभिषेक चतुर्वेदी प्रकाश मिश्रा एवं शशिकांत वर्दियां ने अपने-अपने सुझावों के साथ आर्थिक प्रकल्पों एवं खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की है

*इन संस्थाओं के प्रतिनिधि रहे मौजूद*

सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा विशाल आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक में सकल व्यापारी संघ हनुमान टेकरी सेवा समिति आजाद साहित्य परिषद रोटरी क्लब मेन रोटरी क्लब आजाद आसरा परमार्थिक ट्रस्ट इनरवियर क्लब मेन इनर व्हील क्लब शक्ति सकल व्यापारी संघ महिला इकाई गायत्री परिवार बसंत कॉलोनी कॉलोनी गायत्री परिवार कॉलेज मार्ग वरिष्ठ नागरिक फोरम संस्कार भारती संकल्प ग्रुप वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ,पुजारी उत्थान समिति, अध्यापक संघ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ पतंजलि योग समिति, केमिस्ट एसोसिएशन टेंट लाइट संगठन, शिवगंगा, राजवाड़ा मित्र मंडल ,राजगढ़ नाका मित्र मंडल निजी चिकित्सा संघ, बार एसोसिएशन ,जैन सोशल ग्रुप जैन ,सोशल ग्रुप मैत्री ,करणी सेना,हिंदू जनजाति मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कलेक्ट्रेट स्पोर्ट्स क्लब, परहित संस्था, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ,हाउसिंग बोर्ड नवदुर्गा महिला मंडल, यमुना महिला मंडल, उमापति महादेव मंडल ,बचपन बचाओ आंदोलन ,गुड मॉर्निंग क्लब कॉलेज मैदान ,सर्वोदय कला मंडल नवनीत कला मंडल झाबुआ का राजा, चिंतामन गणेश मंदिर ,लक्ष्मी नगर विकास समिति ,जिला क्रिकेट एसोसिएशन ,फुटकर व्यापारी संघ ,त्रिवेणी परिवार बालाजी धाम कृषि मंडी ,बालाजी धाम जेल बगीचा, जय भीम संस्थान मनकामेश्वर सेवा समिति सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति जय बजरंग व्यायाम शाला गोपाल मंदिर समिति सतगुरु गौशाला सत्य साइ सेवा समिति बजरंग बाण मंडल युवा साइ सेवा समिति ,बड़ी हनुमान मंदिर सेवा समिति ,आजाद अध्यापक संघ ,मीडिया क्लब पत्रकार महासंघ ,ग्राहक पंचायत जिला केट संगठन, आजाद युवा संगठन श्री राम शरणम् ,उदय बिलवाल मित्र मंडल लिपिक वर्गी कर्मचारी संघ ,कर्मचारी संघ ,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग, झाबुआ यूथ,भगत समाज एवं शहर के लगभग 55 समजो और 20 निर्धन बस्तियों का प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन शरत चन्द्र शास्त्री एवं गोपाल नीमा ने किया आभार राधेश्याम परमार दादू भाई ने माना इस आयोजन में विशेष सहयोग हरीश लालशाह आम्रपाली प्रदीप व्यास अजय रामावत अशोक शर्मा अजय सिंह परमार पवार प्रेम महाराज हार्दिक अरोड़ा का रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.