नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन को 61 दिनों के बाद पुनः थांदला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा इस संबंध में आज ही एक आदेश जारी किया गया है जिसमें थांदला के अनुभवी अधिकारी राजस्व का प्रभाव तरुण जैन को सौंपा गया है वही तत्कालीन थांदला के एसडीएम संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।
