श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 5 दिवसीय शिव पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जाएगा

0

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

श्री सिद्धेश्वर महादेव राजा हिमालय मैना रानी की सुपुत्री माता पार्वती का शुभ विवाह झाबुआ नगर की पावन धरा पर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें मांगलिक कार्यक्रम फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी दिनांक 15 फरवरी 2023 बुधवार को गणेश पूजन दोपहर 3:30, हल्दी शाम 6:00 बजे तथा महाआरती शाम 7:30 बजे सुंदरकांड रात्रि 8:00 बजे रखा गया है l 

कार्यक्रम में इसी प्रकार फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी दिनांक 16 फरवरी 2023 गुरुवार को सगाई दोपहर 1:00 बजे, मेहंदी 6:00 मारती महाआरती रात्रि 7:30, सुंदर भजन संध्या रात्रि 8:00 बजे रहेगा। दिनांक 17 फरवरी 2003 शुक्रवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी माता पूजन प्रातः 9:00 मंडप एवं ग्रह शांति हवन दोपहर 12:40 बजे आरती 7:30 बजे,  महिला संगीत रात्रि 8:00 बजे रखी गई है फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी महाशिवरात्रि दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार प्रातः 6 बजे प्रभात आरती व वाल्मीकि समाज की ओर से प्रातः शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। 

वर निकासी श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से नगर भ्रमण हेतु प्रातः 1:00 निकाली जावेगी जो झाबुआ के प्रमुख मार्गो थांदला गेट, आजाद चौक, राजवाड़ा चौक, राधा कृष्ण मार्ग, जैन मंदिर चौराया, लक्ष्मी भाई मार्ग ,लक्ष्मी बाई मार्ग, तेलीवाड़ा  से होते हुए उन्हें मंदिर आवेगी तथा भूत भावन भगवान शंकर, शेर पर सवार माता पार्वती का शुभ विवाह रात्रि 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में करवाया जाएगा। भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष में महा प्रसादी महा भंडारा फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी 19 फरवरी 2023 रविवार प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रखा जाएगा। सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि वह संपूर्ण कार्यक्रम में पधार कर धर्म का लाभ लेवे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.