5 से 14 नवंबर तक पैलेस गार्डन में बहेगी श्रीमद भागवत ज्ञानगंगा

0

झाबुआ। नगर की धर्मधरा पर 5 से 14 नवम्बर तक दिव्य अलौकिक भागवत ज्ञानयज्ञ अमृतपान एवं आनंद महोत्सव का आयोजन पैलेस गार्डन में होगा। चंचला लक्ष्मीकांत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 5 नवम्बर से सर्व विष्णु स्वरूप 101 पीढी गौत्र के मोक्ष निवाराणार्थ कार्तिक माह में उज्जैन के प्रसिद्ध कथा वाचन पण्डित संतोष शास्त्री के मुखारबिन्द से श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। भागवत कथा उत्सव में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे से चारभुजा नाथ मंदिर से श्रीमद भागवत की शोभायात्रा एवं कलशयात्रा प्रारंभ नगर के मुख्य मार्गेा से होकर कथा स्थल पैलेस गार्डन पर समापन होगी। दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक भागवत माहत्म्य का वर्णन पण्डित संतोष शास्त्री द्वारा किया जाएगा। 6 नवम्बर रविवार को राजा परीक्षित जन्मोत्सव एवं शुकदेवजी का जन्मोत्सव का वृतांत सुनाया जाएगा । 7 नवम्बर सोमवार को शिव पार्वती विवाह एवं कपिल अवतार, 8 नवम्बर को गजेन्द्र मोक्ष, नरसिह एव वामन अवतार की कथा, 9 नवम्बर को रामावतार एवं कृश्ण जन्मोत्सव, 10 नवम्बर को श्रीकृष्ण की बाललीला व गिरीराजपूजन, कंस वध, 11 नवम्बर को द्वारका निर्माण, रूकमणी मंगल एवं छप्पन भोग, 12 नवम्बर को श्रीकृष्ण सुदामा मिलन, राजा परीक्षित मोक्ष एवं भागवत की शोभायात्रा 4 बजे से प्रारंभ होकर चारभूजानाथ मंदिर पर समापन होगी। 13 नवंबर को गीतापाठ, हवन, तुलादान, गोदान एवं भागवती की पूर्णाहूति होगी। 14 नवम्बर को भंडारे का आयेाजन होगा। प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे से प्रारभ होने वाली कथा में ज्ञानगंगा का लाभ लेने के लिए आयोजकों ने नगरवासियो से अपील की। आयोजन समिति के लक्ष्मीकांत सोनी के अनुसार कथा अवधि में प्रतिदिन रात्री में आध्यात्मिक आयोजन के तहत 5 नवम्बर को रात 8 बजे खाटूश्याम के भजन बंटीभाई सोनी मक्सी प्रस्तुत करेंगे। 6 से 8 नवंबर तक रात्री 8 बजे से पैलेस गार्डन पर तीन दिवसीय नानीबाई को मायरों कथा पंडित अनिरूद्ध मुरारी रतलाम द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 9 नवम्बर को तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा संगीत मय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 10 नवम्बर को रात्री मे ठाकुरजी की बारात एवं तुलसी एवं शालीग्रामजी की विवाह की रस्म अदा होगी। 11 नवम्बर को सहजयोग एवं कीर्ति देवल की भजन संध्या होगी एव 12 नवम्बर को जनक रामायण मंडली पंचमुखी हनुमान धाम तारखेडी की सुंदरकांड प्रस्तुति होगी ।
————–

Leave A Reply

Your email address will not be published.