झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः जिन निजी विद्यालयों ने समेकित छात्रवृत्ति योजना में मैंपिंग में दर्ज छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन या स्वीकृति नहीं की है, उनके संचालकों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर कराई जाएगी। इन स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। निजी स्कूलों के अलावा जिन सरकारी स्कूलों में काम नहीं हुआ उनके संस्था प्रमुखों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत सीईओं श्री धनराजू एस. ने जिले के ऐसे 37 संकुल प्राचार्यो को नोटिस जारी किए है जिन्होने समेकित छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की मैपिंग भी पोर्टल पर नहीं की है। प्राचार्यो से 10 फरवरी तक कार्रवाई के प्रस्ताव और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।
10 फरवरी तक जवाब या कार्रवाई के प्रस्ताव नहीं मिलने पर प्राचार्यो के विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूलों को 26 जनवरी तक काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए थे और 2 फरवरी को प्रमाण पत्र देने को कहा गया था। 27 संकुल प्राचार्यो का काम 50 प्रतिशत से ज्यादा है, लेकिन पूरा नहीं है। इन्हें 10 फरवरी तक बचा कार्य पूरा करने की हिदायत दी गई है। समेकित छात्रवृति के मामले में ये अब तक की सबसे बडी कार्रवाई है। उल्लेखनीय है कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढने वाले ऐसे विद्यार्थी जो वजीफे के पात्र है, उनकी मैंपिंग पोर्टल पर ऑनलाइन की जाना है। ऑनलाइन मैंपिंग में रजिस्ट्रेशन के बाद पात्रतानुसार स्वीकृति लेकर छात्रवृत्ति का वितरण किया जाना है।
हाईस्कूल पिपलिया मैंपिंग कार्य 49.43 प्रतिशत, कन्या हासे पारा का 48.42 प्रतिशत, हाईस्कूल बन 47.52 प्रतिशत, कन्या हासे मेघनगर 46.45 प्रतिशत, हाईस्कूल परवलिया 46.27 प्रतिशत, हाईस्कूल बोलासा 44.65 प्रतिशत, हासे कुंदनपुर 43.66 प्रतिशत, हासे झकनावदा 43.16 प्रतिशत, हाईस्कूल ढोल्यावाड 43.02 प्रतिशत, हाईस्कूल झायडा 42.48 प्रतिशत, हाईस्कूल देवीगढ 42.04 प्रतिशत, कन्या हासे बामनिया 40.61 प्रतिशत, बालक हासे थांदला 39.90 प्रतिशत, हासे रामा 39.19 प्रतिशत, कन्या हाई स्कूल खवासा 38.73 प्रतिशत, हासे नौगांवा 34.12 प्रतिशत, बालक हासे रानापुर 33.77 प्रतिशत, हाईस्कूल रोटला 32.61 प्रतिशत, कन्या हासे झाबुआ 29.62 प्रतिशत, हाईस्कूल कालापीपल 27.40 प्रतिशत, हाईस्कूल उमरकोट 24.93 प्रतिशत, कन्या हासे खवासा 24.72 प्रतिशत, हाईस्कूल पीथनपुर 24.71 प्रतिशत, हाईस्कूल करडावद बडी 24.26 प्रतिशत, हासे मदरानी 23.54 प्रतिशत, हाईस्कूल ढेकल बडी 23 प्रतिशत, हाईस्कूल मठमठ 21.04 प्रतिशत, हाईस्कूल काकनवानी 17.85 प्रतिशत, हाईस्कूल बेडावा 16.41 प्रतिशत, कन्या हासे काकनवानी 15.92 प्रतिशत, हाईस्कूल कुकडीपाडा 15.18 प्रतिशत, हासे रातितलाई 15.12 प्रतिशत, हाईस्कूल माछलिया 13 प्रतिशत, हाईस्कूल हरिनगर 10.83 प्रतिशत, हाईस्कूल सेमलिया बडा 9.05 प्रतिशत,बालक हासे मेघनगर 8.21 प्रतिशत, हाईस्कूल मांडली 5.46 प्रतिशत मैंपिंग कार्य किया गया है। मैपिंग कार्य पूर्ण नहीं होने से विद्याथिर्यो को छात्रवृत्ति भी वितरित नहीं हो पाई।