34 वर्षों बाद मवेशी मेले की पूजा-अर्चन व फीता काटकर की शुरुआत, मेले में जुटेंगे हजारों लोग

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
उमरकोट के समीप झिरी पंचायत में 34 वर्षों के बाद दूसरी बार मवेशी मेले का उद्घाटन हुआ। शुभारंभ अवसर पर बाबा बगासिया की पूजा अर्चना कर बगासिया मेला आरम्भ किया गया जिसमें सेवक मंदिर द्वारा रिबिन काटी गई। इस मौके पर मुख्य मार्गदर्शक चितरंजन राठौर उमरकोट, समिति के अध्यक्ष नजरू भूरिया, संयोजक बहादुरसिंह डामोर, ग्राम पंचायत झिरी के युवा सरपंच बाधुसिंह वास्केल, जिला जनपद सदस्य अकमालसिंह डामोर एवं ग्राम वन समिति झिरी के समस्त सदस्यगण मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद व्यापारियों ने मेले की दुकाने लगाई गई। यह मेला 10 दिनों तक चलेगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.