33 वर्षों से बंद पड़े बाबादेव मेला फिर से होगा शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से डॉ.सरफराज खान की रिपोर्ट-
झकनावदा के समीप उमरकोट पंचायत देव स्थान बाबादेव बागासिया बाबजी के 33 सालों से बंद मेले को सुचारु रुप से चालू करने के लिए ग्रामीण बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवा व वरिष्ठजनों ने ठहराव-प्रस्ताव बनाकर ग्राम पंचायत को दिया। ग्रामीणों ने तय किया कि वह 13 से 17 दिसंबर तक रखेंगे। आदिवासी जन जागरण समिति उमरकोट के प्रबंधक छीतू भूरिया व ठाकुर दिग्विजयसिंह राठौर सेमलिया ठाकुर तारखेड़ी, झकनावदा से सेठजी, तडवी लिमजी आपसिंह, सरपंच परिवार मुन्नालाल भूरिया, जिला जनपद सदस्य अकमाल सिंह डामोर, जिला सदस्य रूपसिंग डामोर, पारा पीथमपुर वालसिंह मसनिया, जनजागरण समिति झाबुआ से संरक्षण सुखराम जुनापानी सुरक्षा समिति बनाई गई। समिति अध्यक्ष नजरु एवं रामलाल ने समापन किया। इस दौरान पांच दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दिया जाएगा। वही डॉ. खान ने कहा कि शिविर में ज्योतिषाचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर मसा मोहनखेड़ा द्वारा नि:शुल्क दवाइयां दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.