320 KM दूर से झाबुआ चोरी करने आये थे यह शातिर बदमाश; सीसीबी बैंक से ऐसे उड़ाया था लाखो रुपये से भरा बैग..

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
8 दिन पहले यानि 29 जून को सीसीबी बैंक से गायब हुए लाखो रुपये के बैग में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कोई स्थानीय नही थे, बल्कि 320 किमी दूर राजगढ़-ब्यावरा क्षेत्र के थे। इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवकों ने एक नाबालिग का सहारा लिया और पूरी प्लानिंग के तहत लाखो रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया। हालांकि वारदात में शामिल चारों आरोपी अभी फरार चल रहे है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वे पुलिस गिरफ्त में होंगे।
पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक से रूपयों से भरा बैग चोरी कर भागने जैसी वारदात को देखते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता द्वारा टीआई सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को टीमे बनाकर इसका जल्द से जल्द खुलासा करने एवं इस तरह की “Modus Operandi” करने वाला गिरोह कहां का है।
सीसीटीवी फुटेजों से मिली पुलिस को मदद-
इस वारदात के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों ने अहम रोल अदा किया, जिससे पुलिस को वारदात में शामिल युवकों की पहचान हुई। सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध व्यक्ति बड़े ही शातिराना अंदाज से पहले एक ऑटो किराये पर लेते है फिर राजवाड़ा चौक आकर उतरते है। इसके बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ में नाबालिग सा दिखने वाला आरोपी बैंक के अंदर जाकर बैंक कर्मी एवं ग्राहको की गतिविधियों पर नजर रखता है व दो अन्य आरोपी बैंक के बाहर व अंदर जाकर नजर रखते है। नाबालिग आरोपी द्वारा मौका देखकर बैंक कर्मचारी रोहित का बैग उठाकर रफूच्चकर हो जाता है और राजवाड़ा आकर फिर से वह बस स्टेण्ड के लिये एक ऑटो किराये पर लेते है, लेकिन बस स्टैंड की जगह जिला अस्पताल उतर जाते है। पुलिस द्वारा जब जिला अस्पताल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो तीनों आरोपियों द्वारा चर्च कॉलोनी के पास खड़ी एक कार (MP-04-EA-7830) जिसमे बैठकर वह रफूचक्कर हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली एवं आसूचना संकलन की टीम को जिला राजगढ़ ब्यावरा भेजा। जहां पर जाकर लोकल थाने की मदद ली गई। यहां आरोपियों की पहचान पुख्ता होने पर उनके घरो पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो गये थे। घर की छानबीन करने पर 8 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए जिसे पुलिस ने जप्त किये। पुलिस ने जिस कार से वारदात करने झाबुआ आये थे उस कार मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। इन आरोपियों में सावन उर्फ सावन्त उर्फ चप्पू पिता भारतसिंह सिसोदिया निवासी कडिया सांसी, काबरा पिता बंशीलाल सिंह सिसोदिया निवासी कडिया सांसी (फरार), कार मॉलिक
रानीबाई पति दिलीप सिंह निवासी ग्राम जाटखेड़ी के साथ एक नाबालिग युवक शामिल है। एसपी ने पुलिस टीम को चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.