झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
विद्युत अधिकारियों ने ग्राम अलस्याखेड़ी में एक टीम बनाकर कार्रवाई की। इस दौरान 3 एचपी का कनेक्शन होने पर 10 एचपी की विद्युत मोटर चलाने के मामले सामने आए। इस दौरान जेई यशवंत भैचारे एंव ओए जितेन्द्र चंदेल ने प्रहलाद पिता उदयराम पाटीदार जो कि उनके नाम पर सर्विस क्रमांक 415 जेके का एक स्थाई कनेक्शन के साथ अवैधानिक रूप से 10 एचपी का कनेक्ट मोटर पंचनामा बनाया गया। अधिकारियों द्वारा 52357 रुपए, व दूसरा कनेक्शन प्रहलाद पिता उदयराम पाटीदार के खेत पर अवैध कनेक्शन पाए जाने पर 2 एचपी पर राशि 6388 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।